दिनांक 26 मई, 2022 को फरीदाबाद रेडिसन ब्लू में ‘प्रभा खेतान’ संस्था द्वारा ‘कलम : अपनी भाषा अपने लोग’ सम्मेलन आयोजित किया गयाI यह सम्मेलन श्री तुहिन ए सिन्हा द्वारा रचित पुस्तक ‘बिरसा मुंडा’ पर आधारित थाI तुहिन जी ने अपनी किताब में आज़ादी से पूर्व एक आम आदिवासी के संघर्ष को दर्शाया है जो शक्ति एवं साहस के परिचायक थेI इस सम्मेलन में दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद से हिंदी विभाग के समस्त शिक्षकगण ने भाग लियाI सम्मेलन में उपस्थित श्रोतागण ने बिरसा मुंडा को लेकर कई सवाल जवाब भी किएI इस सम्मेलन ने न केवल आदिवासी समाज और उससे जुड़ी राजनीति पर प्रकाश डाला है अपितु जन मानस की सोच एवं बदलाव को उजागर किया हैI सम्मलेन के अंत में तुहिन जी ने सभी को अपनी पुस्तक भेंट की और सभी का आभार व्यक्त कियाI यह सम्मेलन सभी के लिए प्रेरणादायक रहाI
28
May